Advertisement
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में एक जनवरी से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब यह मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इससे 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। इससे सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,868.72 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |