Advertisement
रतलाम। जिले की पिपलौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ बदनावर के एक युवक को गिरफ्तार कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक रेखा चौधरी की टीम द्वारा उप निरीक्षक वीडी जोशी चौकी प्रभारी सुखेड़ा को विश्वसनिय मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की गई। तलाशी में प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड, पिपलौदा पर 22 वर्षीय धीरज पुत्र महेश पाल निवासी दुर्गा चौक इमलीपुरा बदनावर के पास से 17 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक एड्रायड मोबाईल जब्त किया। जब्त ब्राउन शुगर 50 हजार रूपये कीमत की बताई गई है।
आरोपित को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रेखा चौधरी, उप निरीक्षक वीडी जोशी, सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल, समरथ पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, दीपक शर्मा, सॉवरिया पाटीदार, हरिओम देवड़ा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |