Advertisement
कोलार में 200 से अधिक सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन इन्हें अभी तक वैसा ही छोड़ दिया गया है। अब क्षेत्र में इनकी धूल के गुबार उड़ रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
कोलार में वाटर सप्लाई हेतु डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डालने के लिए खुदाई की जा चुकी है। यह खुदाई स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। जहां देखो वहां सड़कें बदहाल नजर आ रही हैं। कहीं आधी सड़क पर तो कहीं पूरी सड़क पर मलबा बिखरा हुआ है। पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों में 2 से 3 फीट चौड़ाई में खुदाई की गई। लापरवाही के साथ खुदाई के बाद सड़कों को उखड़ी हालत में ही छोड़ा जा रहा है। इससे शहर के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। यदि समय रहते इन सड़कों को दुरुस्त नहीं किया, तो बारिश में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। इस मामले में निगम प्रशासन के अफसर भी ठेकेदार का पूरा साथ दे रहे हैं। बीते चार महीने से खुदाई हो रही है, लेकिन सड़क को दुरुस्त करने का काम कहीं नहीं हो रहा है और न ही ठेकेदार से कोई जवाब मांगा जा रहा है।
दो लाख की आबादी को मिलेगा पानी
पेयजल के लिए उपनगर के सभी वार्डों में पाइपलाइन लाइन बिछाई जाना है। यह पेयजल योजना 55 करोड़ की है। पूरी तरह नई पाइप लाइन से कोलार के 50 हजार से अधिक घरों को जोड़ा जाएगा। यह पेयजल योजना केरवा जलाशय पर आधारित है। इससे कोलार की करीब दो लाख आबादी को पेयजल प्रदान किया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कोलारवासियों को पेयजल कब से मिलेगा।
सड़कों पर पत्थर के लगे ढेर
कोलार के सभी वार्ड 80, 81, 82, 83 और 84 में पाइप लाइन डालने का कार्य हो रहा है। जिन इलाकों में अभी तक खुदाई हो चुकी है, वहां की सड़कों पर मिट्टी, पत्थर और सड़कों को खोदने के बाद सीमेंट मिले पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े पड़े होने से धूल उड़ रही है। तेज आंधी में यह खासी परेशानी पैदा कर रहा है।
कोलार पेयजल योजना के प्रभारी एआर पवार का कहना है कुछ अनुमतियों की कमी के कारण पाइपलाइन बिछाने का काम लेट हो रहा है। खुदी हुई सड़कों को लेकर ठेकेदार को कहा है कि अभी 6 इंच की स्टोन बिछाकर सड़कों को व्यवस्थित करें, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |