Advertisement
बीजापुर। जिले के थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बड़े तुंगाली-छोटेतुंगाली के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पश्चिम बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून कमाण्डर प्रशांत, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर अनिल पूनेम, भैरमगढ़ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष एसीएम राजेश एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40-50 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, केरिपु की संयुक्त बल अभियान पर निकली थी। इस दौरान मंगलवार को हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में मौके से चारों नक्सलियों के शव के साथ मौके से 315 देशी कटटा, चार जिंदा कारतुस, बीजीएल लांचर, एक भरमार बंदूक, तीन टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, दस जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज-15 मीटर,दो वाकी टॉकी वायरलेस सेट मय बैटरी, तीर-धनुष, कुल्हाडी, चाकू, मेडिकल बॉक्स, डिजिटल मल्टी मीटर, नक्सली वर्दी, पिटठू एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। मारे गये नक्सलियों के शव की शिनाख्तगी की कार्यवाही जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |