Advertisement
चेन्नई। तमिल मनीला कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने और इस गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष जीके वासन ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी न कि भाजपा के कमल चिह्न पर।
यह पूछे जाने पर कि तमिल मनीला कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि यह निर्णय गठबंधन में शामिल होने के बाद किया जाएगा। वासन ने कहा कि भाजपा के तमिलनाडु प्रभारी अरविंद मेनन ने रविवार को उनसे मुलाकात की थी और उसके बाद उनकी पार्टी ने यह निर्णय लिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोमवार को वासन से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें 27 फरवरी को तिरुपुर में अपनी पदयात्रा समापन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। वासन ने कहा कि वे समारोह में जरूर शामिल होंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |