Advertisement
मुंबई। मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने की मांग को लेकर अड़े मराठा नेता मनोज जारांगे ने एक बार फिर 24 से रास्ता रोको आंदोलन शुरू करने का एलान कर दिया है।
मराठा नेता मनोज जारांगे ने जालना में बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जब तक मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। जारांगे ने मराठा समाज से 24 फरवरी से महाराष्ट्र में रास्ता रोको आंदोलन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्वक और छात्रों की परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए करना है। साथ ही जारांगे ने कहा कि जब तक ओबीसी कोटे से मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक सरकार को चुनाव की घोषणा नहीं करना चाहिए।
पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने मराठा समाज के लिए दस फीसदी आरक्षण देने के लिए जो विधेयक पारित किया है, वह सिर्फ चुनावी घोषणा मात्र है। इसी तरह का विधेयक सरकार दो बार बनाकर लागू कर चुकी है और यह कोर्ट में नहीं टिका है। इसी वजह से वह ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उन्हें सरकार पर विश्वास था कि विशेष अधिवेशन में निजामकालीन दस्तावेज के आधार पर मराठा समाज को कुनबी जाति का प्रमाणपत्र दिए जाने के लिए विधेयक पारित किया जाएगा लेकिन राज्य सरकार ने कुछ अलग ही किया है, इसलिए वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |