Advertisement
नागदा। एक युवक को घर बुलाकर उसके शरीर पर गर्म राड चिपकाने का एक सनसनीखेज मामला गुरूवार रात को सामने आया है। युवक गंभीर घायल हुआ है। इस प्रकार का कृत्य करने पर पुलिस ने दो महिला समेत अन्य पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
इस वहशियना कृत्य सौरभ पिता आत्माराम परमार उम्र 19 वर्ष निवासी गांव रूपेटा थाना नागदा के साथ हुआ है। इस घटना से आका्रेशित युवक के परिजनों ने आरोपियों के मकान जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मामला टल गया। पीड़ित सौरभ ने पुलिस को दिए बयान में बताया उसके पड़ौस में रहने वाली एक महिला ने उसे अपने मायके के गांव सुरेल थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन बुलाया और यहां मोहन मंसुरी पुत्र हुसैन निवासी गांव रूपेटा, उसकी पत्नी सबिना, अन्य महिला शकीला, शबाना व अरबाज ने मिलकर उसे एक झोपड़ी में बुलाया और कपड़े उतार कर गुप्तांग समेत शरीर पर लोहे की गर्म राड से दागा। जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा के अनुसार महिला से बात करने पर इस प्रकार की घटना हुई है। मोइन को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |