Advertisement
रतलाम। सोमवार की देर रात को सैलाना ओवर ब्रिज पर सफाई कार्य कर रही 32 वर्षीय कविता भाटी तथा 33 वर्षीय हीना परमार निवासी सिलावटों का वास तेजगति से आ रही एक कार की चपेट में आ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कविता पति दीपक भाटी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के ठेका पद्धति पर कार्य कर रही इन दोनों सफाई कर्मियों के साथ रात करीब 1.30 बजे घटी घटना को लेकर आज निगम कार्यालय पर मृतिका का शव रखकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्य मार्ग को जाम करते हुए मांग कर रहे थे कि स्वजन को नौकरी दी जाए , ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
एसडीएम संजीव पाण्डे, सीएसपी अभिनवकुमार वारंगे सहित ुपुलिस अधिकारी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियनों के नेता से चर्चा की, समझाईश दी और आयुक्त गहरवाल से भी बात की। उन्होंने कहा कि जब तक मांग मंजूर नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा तथा सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी जाएगी। मांगों को लेकर आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |