भोपाल नगर निगम चुनाव दिसंबर में
25 से 31 दिसंबर के बीच हो सकते हैं चुनावभोपाल नगर निगम के चुनाव दिसंबर में होंगे। इंदौर और ग्वालियर नगर निगम के चुनाव इससे पहले नवंबर में कराए जाएंगे। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने कहा, इन चुनावों की अधिसूचना अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगी। प्रदेश में इस साल तीन चरणों में 288 नगरीय निकायों के चुनाव होना है। पंचायत चुनाव भी जनवरी 2015 में तीन चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की मौजूदा तैयारियों के मुताबिक भोपाल नगर निगम के चुनाव 25 से 31 दिसंबर के बीच हो सकते हैं। इससे पहले आयोग और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में 16 से 20 दिसंबर के बीच चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी थी। भोपाल नगर निगम परिषद का गठन 2 जनवरी 2015 तक होना है। सूत्रों के अनुसार भोपाल में परिसीमन में देरी होने की वजह से इन तारीखों में बदलाव किया गया है। इंदौर, ग्वालियर और सागर समेत 11 नगर निगम के चुनाव की तारीख 15 से 25 नवंबर के बीच होने की संभावना हैं।