Advertisement
पन्ना। पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें बडे भाई ने अपनी नाबालिग बहिन के साथ एक युवक को गलत काम करते हुए घर में देख लिया। जिससे पहले तो उसने युवक को पकड़कर मारपीट की, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल हो गया। गुस्से में आकर उसने अपनी के साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसे फांसी का रूप देने के लिए प्रयास किया जिसमें उसकी मां ने भी सहयोग किया। जिस कारण भाई एवं मां दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना देवेंद्रनगर से हासिल जानकारी के अनुसार मर्ग की जांच उपरांत कथन गवाहान एवं संकलित साक्ष्यों से पाया गया कि मृतिका प्रिंन्सी सोनी पुत्री बंशीधर सोनी उम्र 15 साल निवासी रेस्टहाउस के पास बडागाँव थाना देवेन्द्रनगर के साथ 31 जनवरी को रात्रि 09-10 बजे के मध्य मृतिका के घर के कमरे में पिन्टू (बदला हुआ नाम) निवासी बडागाँव का गलत काम कर रहा था। उक्त घटना को मृतिका के भाई बालेन्द्र सोनी द्वारा देख लिया गया। जिसके बाद पिन्टू (बदला हुआ नाम) के साथ मारपीट किया तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। इसके बाद बालेन्द्र द्वारा गुस्से में मृतिका प्रिंसी के साथ मारपीट किया व हाथ से मृतिका का गला दबा दिया गया जिससे मृतिका की मृत्यु हो जाना पायी गई है। मृतिका की माँ राजकुमारी सोनी द्वारा अपने लड़के बालेन्द्र सोनी के बचाव के लिये उक्त घटना को छिपाकर गवाहानों से मृतिका के पेट में दर्द होने के कारण बेहोस हो जाना तथा अस्पताल देवेन्द्रनगर में व अपने कथनों में मृतिका द्वारा फाँसी लगा लेने से मृत्यु हो जाना बताया गया है।
उक्त मर्ग जाँच से आरोपित बालेन्द्र सोनी एवं राजकुमारी सोनी का यह कृत्य अपराध धारा 302, 201, 34 भा.दं.वि. का घटित करना पाया गया जिसके तहत शुक्रवार को मामला पंजीबद्ध किया गया था। टीआई देवेंद्रनगर ने बताया कि चूंकि दुष्कर्म का आरोपित पिन्टू (बदला हुआ नाम) नाबालिग था जिस कारण उसको बाल संप्रेक्षण ग्रह भेज दिया गया तथा हत्यारोपी भाई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया। मां को भी आज गिरफ्तार कर शनिवार कोजेल भेज दिया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |