Video

Advertisement


जीवन में हास्य बहुत जरूरी
विश्वास सारंग

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज बोर्ड ऑफिस चौराहे से हास्य रैली को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली 7 मई 'हास्य दिवस' के मौके पर की गयी थी। मंत्री श्री सारंग स्वयं भी रैली का हिस्सा बने और उन्होंने खूब ठहाके भी लगाये। रैली में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, योग केन्द्र के संचालक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि हास्य जीवन में बहुत जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखने और सकारात्मक विचारों के निर्माण के लिये मन का प्रसन्न रहना जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्तित्व और समाज के विकास में आनंद की अवधारणा के योगदान को समझा है। इसीलिये उन्होंने देश में सबसे पहले आनंद से जुड़ी गतिविधियों के व्यवस्थित संचालित करने के लिये प्रदेश में आनंद विभाग की स्थापना की। श्री सारंग ने कहा कि योग पंडितों ने हास्य को योग क्रिया के रूप में बढ़ावा दिया है। उन्होंने हास्य दिवस पर रैली में विभिन्न योग केन्द्र की भूमिका को सराहनीय बताया।

अध्यक्ष हास्य योग केन्द्र ने हँसी के संबंध में जानकारी दी कि यह ऐसी क्रिया है, जो मनुष्य को धर्म, जाति, छोटा-बड़ा आदि बँधनों से ऊपर उठकर सबको एक साथ मिलाती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक एक ही भाषा, व्यवहार को प्रकट करती है। यह केवल प्यार, भाईचारा, दोस्ती, अमन और आनंद का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि अनेक बीमारियों की जड़ में हमारे मस्तिष्क में नकारात्मक और तनाव के विचार होते हैं। हँसी, आनंद इन विचारों को समूल नष्ट करता है और इसका परिणाम होता है कि हम ऐसे अनेक घातक रोगों से बच जाते हैं और इन रोगों से दूर रहते हैं। हास्य क्लब नागरिकों में प्रसन्न और आनंदित रहने की आदत बनाये रखने के लिये गठित किये गये हैं। इसी क्रम में रैली की गई है।

 

Kolar News 7 May 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.