Advertisement
नगर निगम द्वारा लाख दावे किए जाएं कि जनता के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम के दावों की पोल इस बात से खुल जाती है कि कोलार क्षेत्र में राहगीरों के लिए मेन रोड पर एक भी प्याऊ नहीं हैं। जबकि पिछले साल बढ़ती गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई प्याऊ बनाए गए थे, लेकिन अब तक निगम ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। गर्मी के दिनों में यहां प्याऊ की कमी लोगों को खलती है। हालांकि कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा मेनरोड पर कुछ स्थानों पर प्याऊ बनाए जाते हैं पर वह काफी नहीं होते। इस दिशा में नगर निगम ने कोई पहल नहीं की है।
नगर निगम के अधिकारी शैलेष चौहान का कहना है राहगीरों के लिए जल्द मटके रखे जाएंगे, कुछ स्थान चिह्नित किए जाना है।
कोलार में चिलचिलाती गर्मी के दिनों में राहगीरों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। आलम यह है कि होटलों में भी पानी नसीब नहीं होता। महंगी मिनरल वॉटर खरीदकर लोग प्यास बुझा रहे हैं। बैरागढ़, पुराने शहर, न्यूमार्केट समेत अन्य क्षेत्रों में प्याऊ बनाई गई हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |