Advertisement
कोलार क्षेत्र में इन दिनों बिजली बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़े हुए हैं। दरअसल बिजली विभाग द्वारा लोगों को अनाप-शनाप बिल थमाए जा रहे हैं। जिसका दो कमरों का घर है, उसे हजारों का बिल दिया जा रहा है, बिना एसी के बिल हजारों का बिल देखते ही लोगों को पसीना छूट रहा है।
कोलार के सूर्या कॉलोनी निवासी मृणालिका मिश्रा ने बताया कि वह दो कमरों के मकान में किराए से रहती हैं। पंखे और कूलर का बिल 7 हजार रुपए थमा दिया गया, जबकि हर माह 1 हजार से 1200 तक बिल दिया जाता था, इसी प्रकार सारिका अग्निहोत्री ने बताया कि उनका बिल भी 5 हजार रुपए दिया गया है। ऐसे कई लोग हैं, जो इस समस्या से गुजर रहे हैं। बिजली दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। इसके अलावा इस बार बिजली के बिल भी देरी से बांटे गए हैं। बिजली विभाग के अधिकारी मुकूंद नासेरी ने बताया कि सभी बिजली के बिल रिडिंग के हिसाब से बांटे गए हैं, जहां समस्याएं आ रही हैं, उनकी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। कोलार विद्युत मंडल में नया साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिससे लोगों के बिल की समस्याएं दूर होंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |