Advertisement
उज्जैन। बुधवार दोपहर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने आरोपित हरीश कुमार वशिष्ठ, लेखापाल प्रथम कृषि उपज मंडी मंदसौर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा । शिकायत कर्ता रवि राठौर ने एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता की फर्म पारस लाल राठौर संचालक वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्ज़ी मंडी को साफ़ सफ़ाई का कॉंट्रैक्ट जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत था ।
टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक न देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत को माँग आरोपित द्वारा की गई थी । आरोपित द्वारा 3 जनवरी 24 को आवेदक से 20 हजार की रिश्वत की प्रथम किश्त की माँग की गई थी, जिसे बुधवार को डब्ल्यू ज्जैन की टीम द्वारा दोपहर में रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत की राशि 20 हजार बरामद की गई।
इस दौरान कार्यवाही में डीएसपी अजय कैथवास , डीएसपी अमित बट्टी एवं अन्य अधिकारी शामिल है ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |