Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्टेडियम में अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बेटियो को स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा ताकि वे भी डिजिटल रूप से सशक्त बने। उन्हें तीन-तीन हजार का चेक स्मार्ट फोन के लिए दिया जाएगा। पाल समाज मेहनती समाज है। पाल समाज के विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। श्री चौहान ने पाल समाज के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये। सरकार पूरा खर्च उठाएगी।
कार्यक्रम में पाल समाज के अध्यक्ष शैतानसिंह पाल एवं वर-वधुओं के रिश्तेदार उपस्थित थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न हुए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |