Advertisement
नई दिल्ली। चाणक्यपुरी में इजरायली दूतावास के समीप हुए धमाके की जांच कर रही एजेंसियों को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं। साथ ही इजरायली राजदूत के नाम धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद दूतावास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मंगलवार को शाम पांच बजे इजरायली दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की। वहां से मिले साक्ष्य को जांच के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |