Advertisement
कोलार इलाके में बारात में आतिशबाजी के दौरान विनीत कुंज स्थित एक दुकान में आग लग गई। आग लगने के दौरान दुकान में कोई नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को आधे घंटे तक मशक्कत करना पड़ीं।
विनीत कुंज मारबल एंड सेनेट्री प्लाजा है। रविवार रात करीब 10 के सामने से एक बारात निकली। इसी दौरान बारातियों ने प्लाजा के सामने आतिशबाजी शुरू कर दी। आतिशबाजी खत्म होते ही प्लाजा स्थित ऊपरी मंजिल की दुकान से धुंआ निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां से आग की लपटें निकलने लगी। यह देखते ही बाराती दूल्हे को लेकर वहां से निकल लिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से लाखों का नुकसान तो हो गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि सभी दुकानें बंद थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |