Advertisement
कलियासोत डेम के पास तेज रफ्तार एक डंपर ने लो-फ्लोर बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक यात्री गंभीर घायल हो गया। यहां हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस अस्पताल से सूचना आने का इंतजार करती रही। यही कारण रहा कि मामले के बारे में दोपहर तक पुलिस को पूरी जानकारी तक नहीं थी।
टीआई कमला नगर आशीष भट्टाचार्य के अनुसार मकान नंबर-338 नेहरू कॉलोनी माता मंदिर निवासी रोहित घावरी (25) पिता धनीराम घावरी लो-फ्लोर बस क्रमांक एमपी-04 पीए 1056 का चालक है। उसने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह बस लेकर खुशीलाल शर्मा आर्युवेदिक कॉलेज की तरफ से नेहरू नगर की ओर आ रहा था। कलिया सोत से नेहरू नगर की तरफ टर्न लेते समय पीछे से आए डंपर क्रमांक एमपी-04 एचई 3396 ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी बस घूम गई। हादसे के दौरान बस की पिछली सीट पर बैठे हाउसिंग बोर्ड नादरा बस स्टैंड निवासी अफजल (40) घायल हो गए। घायल को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गए। हादसे में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर डंपर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |