Advertisement
नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में गुरुवार देर रात सरेराह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज प्राप्त कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। प्रारंभिक जांच में एकतरफा प्रेम में हत्या करने का मामला बताया जा रहा है।
गोटेगांव थाना पुलिस के अनुसार, नगर के फुहारा चौक से रिपटा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग और सिंधी कालोनी के बीच शीतल धर्मशाला के पास एक अज्ञात युवक ने गुरुवार की रात करीब 10 बजे राह चलती युवती की सरेराह गोली मार दी। घटना के बाद आस पास के लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवती को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुँचाया, जहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि अज्ञात युवक एवं 20 वर्षीय युवती थोड़ी दूरी बनाकर स्टेशन तरफ से साथ-साथ चहलकदमी कर रहे थे। घटना की वायरल हो चुकी अस्पष्ट सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित एवं मृतिका एक-दूसरे से परिचित थे। मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीय काजल साहू के रूप में हुई है। वह घटना के कुछ मिनिट पूर्व जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से लौटी थी। संभवतः मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की ओर लौट रही थी। अज्ञात आरोपित द्वारा लडकी को गोली मारी या किसी धारदार हथियार से हमला किया, जिसकी जाँच पुलिस कर रही है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस सघनता से आरोपित की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने आरोपित के सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गोटेगांव पहुंच गये हैं। गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |