Advertisement
कोलार रोड पर बने भोज मुक्त विवि में सुरक्षा एजेंसी बदल गई है इसके बावजूद सुरक्षा गार्डों का शोषण जारी है ।
भोज में केबीएस की जगह अब बर्फानी सुरक्षा एजेंसी को विवि में सुरक्षा का ठेका दिया गया है। नई एजेंसी सुरक्षाकर्मियों को 6 हजार की अब साढ़े 4 हजार रुपए भुगतान कर रही है। सुरक्षाकर्मियों ने एजेंसी संचालक से शिकायत की, तो उन्होंने साफ कह दिया है कि इतने में ही कार्य करना होगा। जिन्हें मानदेय कम लगता है, तो जा सकते हैं। सुरक्षाकर्मी नियमित की आस में साढ़े चार हजार रुपए लेने ही तैयार हैं। उनका कहना है ये राशि कलेक्टर रेट से कम है। एक तरह से सुरक्षाकर्मियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। परमानेंट की आस में प्राइवेट कंपनी इनका शोषण कर रही है। काफी समय विवि में बिता चुके कर्मचारियों के पास दूसरा रास्ता नहीं है।
भोज विवि ने बर्फानी को बिना ई टेंडरिंग के सुरक्षा एजेंसी का ठेका दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाकर्मी के मानदेय से मतलब नहीं है। हमे योग्य सुरक्षाकर्मियों की जरुरत है। अयोग्य कर्मियों को बाहर करेंंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |