Advertisement
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को हुई सुरक्षा चूक के मामले में आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है गुरुवार को लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा उल्लंघन की घटना में सुरक्षा चूक के लिए 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। ये युवक अपने जूते में कुछ स्प्रे छिपाकर लाए थे। जिसे उन्होंने सदन में स्प्रे कर दिया और सदन में पीला धुआं फैल गया था। कल देर रात केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस सुरक्षा चूक मामले पर जांच का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय ने कल देर रात लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |