Advertisement
महापौर आलोक शर्मा के निर्देश पर शहर में अवैध रूप से मांस का विक्रय करने और गंदगी फैलाने वाले मांस विक्रेताओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही। उपायुक्त हर्षित तिवारी के निर्देशन में निगम के अमले ने कोलार क्षेत्र के अंतर्गत ललिता नगर, सर्वधर्म कालोनी, प्रियंका नगर, महाबली नगर और राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय की सीमा दीवार के समीप अवैध रूप से मुर्गा-मुर्गी एवं मांस आदि का विक्रय करने वाले 30 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की।
राजधानी में बिना लायसेंस और खुले में मांस बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार को भी नगर निगम ने कार्रवाई की। इसमें कोलार क्षेत्र के ललिता नगर, सर्वधर्म कॉलोनी, प्रियंका नगर, महाबली नगर और राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्र में 39 विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। निगम ने इन विक्रेताओं के पास से 35 किलो मांस और 27 हजार 700 रुपए स्पॉट फाइन वसूला है।
इसमें से ज्यादातर विक्रेता ऐसे मिले हैं जिन्होंने रोड किनारे सड़क पर अतिक्रमण कर झुग्गी तानी और उसमें मांस बेचना शुरू कर दिया। कुछ के पास लायसेंस थे लेकिन रिनीव ही नहीं कराए थे कुछ दुकान से 8 से 10 फीट आगे खुले में मांस बेचते मिले हैं। चूनाभट्टी क्षेत्र में विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि एक साल पहले वे लायसेंस रिनीव के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन निगम के अधिकारी लायसेंस ही रिनीव नहीं कर रहे हैं।
बैरागढ़, एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर और करोंद क्षेत्र में गुरुवार को कार्रवाई के बाद निगम अधिकारियों की नजर कोलार क्षेत्र में मांस बेचने वालों पर थी क्योंकि पूर्व में कुछ नागरिक खुले में मांस बेचने से फैल रही गंदगी को लेकर आपत्ति दर्ज करा चुके थे। जिसके बाद उपायुक्त हर्षित तिवारी के निर्देशन में सुबह स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और वेटनरी डॉक्ट समेत अमले की टीम गठित की गई। टीम सबसे पहले कोलार क्षेत्र में ललिता नगर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई को देख कई विक्रेताओं ने मांस, मुर्गा-मुर्गी और समान दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया।
जो विक्रेता मौके पर मिले, अधिकारियों ने उनसे लायसेंस को लेकर पूछताछ की। ललिता नगर में ज्यादातर दुकानदारों के पास लायसेंस थे लेकिन रिनीव नहीं हुए थे कुछ बिना लायसेंस के मांस बेच रहे थे जिनकी दुकानों में रखा मांस जब्त किया गया। साथ ही पिंजरे और तौल-कांटे भी टीम साथ ले गई। इसी तरह सर्वधर्म कॉलोनी, प्रियंका नगर, महाबली नगर और राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय की सीमा दीवार के आसपास मांस बेचने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की गई।
नगर निगम के अधिकारी भले ही दो दिन से मांस बेचने वाले विक्रेताओं पर सख्ती दिखा रहे हो, लेकिन पुराने शहरों में कारोबार करने वाले विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि पुराने शहर में कुछ विक्रेता लायसेंस नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई घनी आबादी में खुले में मांस बेच रहे हैं जिससे खतरा बढ़ रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |