Advertisement
हैदराबाद। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साल 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं।
तेलंगाना के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपस्थित रहे।
वहीं मंत्री पद की शपथ लेने वालों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, श्रीधरबाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, ए. सीथक्का, नागेश्वर राव, जुपल्ली कृष्ण राव और कोंडा सुरेखा आदि शामिल रहे। इसके अलावा गद्दम प्रसाद कुमार को स्पीकर बनाया गया है।
शपथ लेने के पश्चात नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि चुनावी अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा किए जाने और समग्र विकास की आकांक्षा को पूरा करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि उनका द्वार अब जनता के लिए हमेशा खुला रहेगा और मैं हर रोज प्रजा दरबार के रूप में आयोजित कार्यक्रम में जनता से मुलाकात करुंगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |