Advertisement
आइजोल। जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभामपति से बुधवार को मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। लालदुहोमा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बुधवार को जेडपीएम ने नेता लालदुहोमा को विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके बाद लालदुहोमा ने राज्यपाल हरि बाबू से राजभवन में मुलाकात की और राज्य में जेडपीएम की सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में लालदुहोमा को मुख्यमंत्री की पद की शपथ दिलाई जाएगी।
इस मौके पर लालदुहोमा ने कहा कि राज्य के युवा मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार से थक चुके हैं और नए विचारों और सिद्धांतों को लेकर सत्ता परिवर्तन के लिए उत्सुक हैं। लालदुहोमा ने जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने पिछले वर्ष ही उन्हें अपना नेता चुना था। अब नई सरकार अपने 45 विभागों में विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। लालदुहोमा ने सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं की घोषणा करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |