Advertisement
उज्जैन। गोयला स्थित बबूल के पेड़ पर बुधवार सुबह एक युवक का शव लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेरूगढ़ पुलिस को उसकी पेंट की जेब में मोबाइल मिला। जिस पर परिजनों का फोन आया तो मृतक की शिनाख्त हो गई। युवक की पहचान नागझिरी उन्हेल निवासी के रुप में हुई है। भेरूगढ़ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि राहुल नाथ पुत्र जगन्नाथ 25 वर्ष निवासी नागझिरी उन्हेल का शव नागदा-उन्हेल रोड़ स्थित गोयला में बबूल के पेड़ पर लटका मिला था। पास में पल्सर बाइक खड़ी थी। उसके पेंट की जेब से मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे थे तभी परिजनों का फोन मोबाइल पर आया जिससे मृतक की पहचान हो गई।
राहुल नाथ के चाचा सरदार नाथ ने बताया कि मृतक ड्रायवर था और घर पर बिना बताये दो दिन पहले निकला था। पूर्व में भी वह लंबे समय के लिये घर से चला जाता था, इस कारण उसकी तलाश नहीं की थी। हमें पुलिस से जानकारी मिली कि राहुल ने फांसी लगा ली है। उसके दो बच्चे हैं।
बाइक पर लिखा स्लोगन
घटना स्थल से पुलिस ने जो बाइक बरामद की है उसके पीछे स्लोगन लिखा है, गम से खाली नहीं जिस्म का कोना कोई, हम रहे ना रहे हम पे मत रोना कोई। टीआई निगम ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की इसका खुलासा परिजनों के बयानों के बाद हो पायेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |