Advertisement
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर उन्होंने कहा है कि बंगाल में फिलहाल भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई है। उन्होंने लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिलहाल बंगाल की पहली पसंदीदा राजनीतिक पार्टी है। आगामी चुनाव में भाजपा की जय और ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस की पराजय निश्चित है। आज कोलकाता में विरोध सभा को संबोधित करूंगा।
दूसरी ओर बंगाल भाजपा ने धर्मतल्ला में अमित शाह की जनसभा के पास कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ का एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि यह ममता बनर्जी के अंत की शुरुआत है।
उल्लेखनीय है कि आज ही तृणमूल कांग्रेस के विधायक विधानसभा में काला कपड़ा बांधकर शाह के दौरे का विरोध जताएंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |