Advertisement
कोलार रोड की दानिश हिल्स को वाल्मी (वाटर एंड लैंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट) से जोड़ने के लिए कलियासोत नदी पर बन रहा 125 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा ब्रिज नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। ब्रिज के पांच पिलर का काम लगभग पूरा हो गया है। अब दानिश हिल्स की तरफ से स्लैब डालने का काम शुरू होने को है। राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) करीब 4 करोड़ 46 लाख रुपए से इस ब्रिज का निर्माण कर रहा है। अमरनाथ काॅलोनी दानिश हिल्स से होते हुए प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाली सड़क के लिए यह ब्रिज बनाया जा रहा है।
कोलार मुख्य मार्ग व सर्वधर्म पुल पर यातायात का दबाव अधिक होने से अक्सर ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। खासतौर से सुबह और शाम के वक्त तो इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ब्रिज और वाल्मी से जागरण यूनिवर्सिटी तक सड़क बनने से लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा।
ब्रिज के काम में अब कोई रुकावट नहीं है। यह ब्रिज और सड़क नए विकसित हो रहे शहर की जरूरत है। हमारी कोशिश है कि दीपावली के बाद यह ब्रिज तैयार हो जाए। जवाहर सिंह, अधीक्षण यंत्री, सीपीए
इस ब्रिज के बनने से दामखेड़ा, दानिश हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, साई हिल्स, पैलेस आर्चेड, पार्क एवेन्यू समेत आसपास की कई कालोनियों की शहर से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। फिलहाल इन कॉलोनीवासियों को कोलार मुख्य मार्ग से ही आना-जाना पड़ता है।
पिछले साल जून में बनना शुरू हुए ब्रिज के निर्माण में बरसात के कारण देरी हुई। जुलाई से लेकर अक्टूबर तक काम पूरी तरह बंद रहा। पिछले छह महीने में ब्रिज के काम में गति आई है। सीपीए के अफसरों के अनुसार बारिश में फिर यहां काम रोकना पड़ सकता है। पूर्व में इस सड़क के निर्माण को लेकर वाल्मी ने आपत्ति ली थी, इस वजह से भी सड़क और ब्रिज निर्माण में देरी हुई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |