Advertisement
डस्ट कलेक्ट करने के लिए 1 कैसेट होती है। फाइबर बॉडी के रोबो का वजन 2 किलो है।
कोलार के दानिश हिल्स में रहने वाले वीपी कुलश्रेष्ठघर ने घर की साफ-सफाई के लिए एक रोबो ले लिया है जो घर में शानदार डस्टिंग करता है। उन्होंने इस रोबो को रामू काका नाम दिया है।
वीपी कुलश्रेष्ठ भी घर में साफ़ सफाई का काम करने वालों से परेशान हो कर इसका हल ढूंढ रहे थे ऐसे में उन्हें इसके विकल्प के रूप में एक रोबो नजर आया जो उनके घर पहुँच कर रामू काका बन गया। रामू काका एक ऐसा रोबोट है, जो घर की डस्टिंग के लिए ट्रेंड है।
दानिश हिल्स निवासी वीपी कुलश्रेष्ठ लंबे समय से एक ऐसे जुगाड़ की तलाश में थे, जो डस्टिंग करने वाली मेड के बार-बार छुट्टी लेने का विकल्प बन सके। इंटरनेट पर सर्च कर इन्हें यह आई-रोबोट ‘रूमबा’ मिला। जिसका नाम इन्होंने रामू काका रखा है। करीब 65000 रुपए में यूएस से इम्पोर्ट किए गए रूमबा में अगले 7 दिनों तक का शेड्यूल फिक्स किया जा सकता है। फर्श के हिसाब से यह रोबोट अपनी सक्शन पाॅवर को घटाता-बढ़ाता रहता है। साथ ही, यह एप से भी कंट्रोल होता है। यह रोबोट बैटरी से चलता है। इसका डॉक घर के एक कोने में फिक्स रहता है और रोबोट अपने शेड्यूल के मुताबिक सफाई करके अपने डॉक पर चार्ज होने के लिए फिर से कनेक्ट हो जाता है। कभी अगर सफाई करते हुए लंबा समय हो गया और बैटरी कम हो गई हो, तो रोबोट अपने पास कम से कम इतनी एनर्जी सेव करके रखता है कि वह किसी भी कमरे में हो, डॉक तक पहुंच सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |