Advertisement
नई दिल्ली। इजराइल ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया है। मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की 15वीं वर्षगांठ से पहले इजराइल ने उसे आतंकी सूची में शामिल किया है।
इजराइल के नई दिल्ली स्थित दूतावास ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत की ओर से इस संबंध में कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उसने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। इजराइल की गैर-कानूनी आतंकी संगठन की सूची में लश्कर-ए-तैयबा को शामिल किया गया है। इजराइल का कहना है कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए एक एकीकृत वैश्विक फ्रंट के महत्व को रेखांकित करते हुए ऐसा किया गया है।
बयान में कहा गया कि लश्कर-ए-तैयबा एक घातक संगठन है,जो भारत और अन्य देशों के कई नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है। इजराइल ने मुंबई आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि एक शांतिपूर्ण भविष्य की आशा में हम सब एक हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 238 अन्य घायल हुए थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |