Advertisement
डीएड में फर्जीवाड़ा, दिल्ली की छात्रा की शिकायत पर एक्शन
कोलार इलाके में स्थित विक्टोरिया कॉलेज पर डीएड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा आयोजित करने का आरोप है। परीक्षा में करीब पचास परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जिसके तहत कालेज प्रबंधन के आला अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।
एमपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी मीणा के मुताबिक विक्टोरिया कॉलेज ने वर्ष 2010-12 के बीच डीएड प्रथम और द्वित्तीय वर्ष की परीक्षा कराई थी। परीक्षा में कॉलेज प्रबंधन ने पचास छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए थे जो परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो गए। दिल्ली में रहने वाली सविता नामक युवती ने हाईकोर्ट में आवेदन लगाया कि उसकी अंकसूची में फोटो अलग है।
कोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जांच की तो पता चला कि उसके दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा हुआ है। इतना नहीं पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि कॉलेज प्रबंधन ने फर्जीवाड़ा कर परीक्षा कराई है। इस आधार पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
बोर्ड कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध, होगी पूछताछ
सब इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि इस मामले में बोर्ड के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि दस्तावेजों में अलग-अलग फोटो और हस्ताक्षेर हैं। ऐसे में बोर्ड में उनके दस्तावेजों को सत्यापन क्यों नहीं हुआ। साथ ही इस मामले में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की भूमिका भी संदिग्ध है। इसलिए पुलिस बोर्ड के कर्मचारी और परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। प्राथमिक तौर पर बोर्ड की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |