Advertisement
जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को मानव तस्करों के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी की। इस दौरान जम्मू में म्यांमार के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है। त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में तलाशी ली गई।
जम्मू में एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान म्यांमार के एक रोहिंग्या मुस्लिम को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके अस्थायी निवास से हिरासत में ले लिया गया जबकि एक अन्य आरोपित फरार है।
जम्मू में अधिकारी ने बताया कि छापेमारी म्यांमार के प्रवासियों की झुग्गियों तक सीमित थी और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन व मानव तस्करी से संबंधित मामलों में यह की गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |