Video
Advertisement
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 8 से 10 अक्टूबर तक इंदौर में
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 8 से 10 अक्टूबर तक इंदौर में
9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि प्रदेश में उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के मकसद से 8 से 10 अक्टूबर तक इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का पहला दिन मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के सम्मेलन (एमएसएमई) को समर्पित होगा। इसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री कलराज मिश्र होंगे। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन विशेष अतिथि होंगी। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सीआईआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री सी.ई. फर्नांडिस भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राज्य-स्तरीय एमएसएमई पुरस्कारों का वितरण भी किया जायेगा। सम्मेलन में प्रदेश के मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमी भाग लेंगे।9 अक्टूबरसमिट के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों तथा प्रगति पर एक प्रेजेन्टेशन देंगे। एक फिल्म 'एडवान्टेज मध्यप्रदेश' भी दिखाई जायेगी।श्री मुकेश अंबानी सहित 37 हस्ती ने की आने की पुष्टिइस दिन देश के 37 उद्योगपति और व्यवसाइयों ने उपस्थित रहने की सहमति दी है। इनमें रिलायंस इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री मुकेश अंबानी, रिलायंस एडीजी ग्रुप के अध्यक्ष श्री अनिल अंबानी, गोदरेज समूह के अध्यक्ष श्री आदि गोदरेज, वीडियोकोन इंडस्ट्रीज के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिल धूत, टाटा संस के अध्यक्ष श्री सायरस मिस्त्री, अडानी समूह के सीएमडी श्री गौतम अडानी, एस्सार समूह के अध्यक्ष श्री शशि रूइया, रेमण्ड समूह के सीएमडी श्री गौतम सिंघानिया शामिल हैं। कार्यक्रम में फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष श्री अभय फिरोदिया, डीसीएम श्रीराम समूह के अध्यक्ष श्री अजय श्रीराम, महिन्द्रा लाइफ स्पेस के अध्यक्ष श्री अरुण नंदा, भारत फोर्ज के सीएमडी श्री बाबा एन. कल्याणी, सीआईआई के डायरेक्टर जनरल श्री चंद्रजीत बैनर्जी, हिण्डालको के एमडी श्री देबू भट्टाचार्य, जेपी समूह के अध्यक्ष श्री जे.पी. गौर, जॉन डेयर के एमडी श्री जॉन स्टोन, इण्डियन इनोवेशन फण्ड के डायरेक्टर श्री किरण कार्णिक, फ्यूचर ग्रुप के सीएमडी श्री किशोर बियानी, वॉलमार्ट के सीईओ श्री कृष्णमूर्ति नारायणन अय्यर, मेदांता मेडिसिटी के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान, टाटा इंटरनेशनल के एमडी श्री नेओल टाटा, हीरो मोटो कॉर्प के सीईओ और एमडी श्री पवन मुंजाल, अपोलो हास्पिटल्स के ईसीबी डॉ. प्रताप रेड्डी, जे.के. टायर के वाइस चेयरमेन और एमडी श्री रघुपति सिंघानिया, एचईजी के सीएमडी श्री रवि झुनझुनवाला, जेएसडब्ल्यू स्टील के सीएमडी श्री सज्जन जिंदाल, किर्लोस्कर ब्रदर्स के सीएमडी श्री संजय किर्लोस्कर, अरविन्द मिल्स के सीएमडी श्री संजय लालभाई, प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल के सीईओ श्री शांतनु खोसला, शापूरजी-पालूनजी ग्रुप के अध्यक्ष श्री शापूर मिस्त्री, वेलस्पन एनर्जी के डायरेक्टर श्री सिंदूर मित्तल, कारगिल के अध्यक्ष श्री शिराज चौधरी, सिम्बिओसिस की प्रिन्सिपल डायरेक्टर सुश्री स्वाति मजूमदार, हिन्दुस्तान कोकाकोला के सीईओ श्री टी. कृष्णकुमार, मोनडेलेज के प्रेसीडेन्ट श्री व्ही. चन्द्रमौलि और वेलस्पन के एमडी श्री विनीत मित्तल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।10 अक्टूबरसमिट के समापन दिवस 10 अक्टूबर को मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा एक प्रेजेन्टेशन देंगे। उद्योग और व्यापार जगत की हस्तियाँ अपने विचार प्रकट करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया समापन सत्र को संबोधित करेंगी।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.