Video

Advertisement


दिल्ली में सांसों पर संकट बढ़ा
new delhi, Respiratory crisis ,increases in Delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बुधवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 336 पहुंच गया। मंगलवार को एक्यूआई 327 दर्ज किया गया था। पिछले तीन दिन से एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और गंभीर रूप धारण कर सकती है।

सफर के मुताबिक धीरपुर में पीएम 2.5 के साथ एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी के तहत 380 पर था। पूसा और दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई ने पीएम 2.5 को 311 और 391 को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया। वहीं, नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 रहा, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 323 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Kolar News 1 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.