Advertisement
CM हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत
कलियासोत नदी में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का सीवेज मिल रहा है। जिसके कारण आस-पास के रहवासियों को महामारी फैलने की आशंका है। इसकी शिकायत विधायक रामेश्वर शर्मा से की गई तो उन्होंने जवाब दिया महापौर को बताओ। लिहाजा लोगों ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई है।
कोलार इलाके में कॉलोनियों का सीवेज कलियासोत नदी में बहाया जा रहा है, जिसके कारण आस-पास रहवासी क्षेत्रों में दुर्गंध फैल रही है, साथ ही बीमारियां पनपने का खतरा पैदा हो गया है। जबकि एनजीटी ने नदी में छोड़े जा रहे सीवेज को रोकने के लिए पूर्व में निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के विधयक रामेश्वर शर्मा और पार्षद इस तरफ ध्यान देने के बजाये आपसी राजनीति में उलझे है। विधायक रामेश्वर शर्मा का इस मसले पर रवैया एकदम नकारात्मक है इसलिए लोगों ने उन्हें अपनी परेशानियां बताना ही बंद कर दिया है और इस मामले की शिकायत दूसरे प्लेटफॉर्म पर करना शुरू कर दिया है। रामेश्वर शर्मा के चेले माने जाने वाले पार्षद भी इस मामले में लोगों को लेक्चर देकर निकल जाते हैं।
पर्यावरणविद् के अनुसार एनजीटी ने 20 अगस्त 2014 को आदेश पारित किया गया था। उसके नदी के अंतर्गत 36 किलोमीटर के दायरे में किसी भी कॉलोनी के द्वारा सीवेज नहीं छोड़ा जा सकता है। इसके बावजूद यदि बिना ट्रीटमेंट के सीवेज को छोड़ा जाता है और उसी पानी को रोकर डेम का निर्माण किया जाता है तो संग्रहित पानी से ना सिर्फ तमाम बीमारियों पैदा होंगी बल्कि उसके आसपास का ग्राउंड वाटर भी प्रदूषित हो जाएगा। कलियासोत नदी क्षेत्र के तीन वार्डों से निकली हैं। पहले वार्ड 80 का हिस्सा आता है। यहां सार्इं हिल्स, सर्वधर्म बी सेक्टर हैं। वार्ड 82 में नदी का छोर सर्वधर्म ए सेक्टर से शुरू होता है जो दानिशकुंज तक है। वार्ड 83 से नदी का छोर है जो सलैया से होती हुई आगे निकलती है नदी।
कलियासोत नदी में करीब एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का सीवेज मिलता है। मंदाकिनी कॉलोनी से होकर एक नाला निकला है जो नदी में मिलता है। सर्वधर्म ए सेक्टर, सर्वधर्म बी सेक्टर, मंदाकिनी, शिरडीपुरम, सर्वधर्म सी सेक्टर, गणपति एन्क्लेव, दानिशकुंज, राजहर्ष एफ सेक्टर, अकबरपुर, नयापुरा, प्रियंका नगर, बैरागढ़ चीचली से होकर बरसाती नाला, जिसमें कॉलोनियों की सीवेज लाइनें जुड़ी है जिससे नदी में गंदगी मिल रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |