Advertisement
भोपाल मास्टर प्लान-2031 का नया मसौदा लगभग तैयार है, लेकिन आपत्तियों के कारण अभी तक प्रस्तुत नहीं किया जा सका। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मास्टर प्लान के चौथी बार बने ड्राफ्ट को फायनल कर दिया गया है। लेकिन इसके आने से पहले ही लगातार बदलाव और संशोधनों का असर है कि इसको अभी तक जारी नहीं किया जा सका है।अब यह प्लान 15 अप्रैल तक आ सकता है।
जनवरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश जारी किए थे कि 30 मार्च तक इसको प्रकाशित किया जाए लेकिन उसके बाद भी यह फायनल नहीं हो पाया। इसमें दिक्कत खेती की जमीन की सामने आयी है। शहर के आसपास खेती की जमीन को आवासीय करने से यह खत्म होने की कगार पर पहुंच गयी है लेकिन इसकी आबादी का प्रैशर नहीं बढ़ने से यह भी असफल हो सकती है। नए मास्टर प्लान में भी फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) में बदलाव की संभावना नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |