Video

Advertisement


इजराइल ने मस्जिद में छुपे आतंकवादियों को बनाया निशाना
israil, targeted terrorists , mosque

यरुशलम/तेल अवीव/बेरूत। इजराइल ने हमास के छेड़े गए युद्ध के 16वें दिन आज (रविवार) तड़के वेस्ट बैंक में हवाई हमला कर जेनिन क्षेत्र में स्थित अल-अंसार मस्जिद पर बम बरसाए। इस मस्जिद में बड़ी संख्या में आतंकवादी छुपे थे। इन हमलों से प्रशासनिक राजधानी रामल्ला दहल गई। इस लड़ाई में हमास का साथ दे रहा आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह भी लगातार आक्रामक रुख अपना रहा है। हिजबुल्लाह ने इजराइल को धमकी दी है। उसने कहा है कि इजराइल ने हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई छेड़ी तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। उधर, इसकी परवाह न करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर गाजा को जीतने तक जंग का संकल्प दुहराया है। इस लड़ाई में हमास को पस्त कर रही इजराइल की सेना ने रातभर गाजा में कई स्थानों पर भारी बमबारी की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

इजराइली सुरक्षा बलों ने कहा है कि अल-अंसार मस्जिद का प्रयोग हमास कमांड सेंटर के रूप में कर रहा था। यहां आतंकवादियों को इस्लामिक जिहाद की कसम खिलाई जाती थी। उसे यह खुफिया इनपुट शनिवार को मिला था। इसके बाद यहां हवाई हमला करने की रणनीति तय की गई। इजराइल की सेना का दावा है कि उसके हमले में हमास को भारी क्षति हुई है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया को संकेत दिया है कि हवाई और अपेक्षित जमीनी हमले में कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इस सबके बीच इजराइल के लड़ाकू विमान दुश्मन के ठिकानों पर कहर बरपा रहे हैं। समूची गाजा पट्टी में चुन-चुन कर हमास के आतंकी ठिकानों को माटी में मिलाया जा रहा है। बहुमंजिला इमारतों में संचालित हमास के कमांड सेंटर्स और युद्धक केंद्रों पर लगातार रॉकेट और मिसाइलें कहर बरपा रही हैं। फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि इजराइली विमानों के हमले में कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं।

इजराइल के हमास पर जारी ताबड़तोड़ हमले से लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह बौखला गया है। उसने इजराइल को धमकी भी दी है। हिजबुल्लाह ने कहा कि शनिवार को इजराइल ने उसके चार लड़ाके मार गिराए हैं। अब तक सीमांत क्षेत्र में उसके 17 लोग मारे गए हैं। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने इजराइली सेना को भी जान-माल का भारी नुकसान पहुंचाया है।

 

बेरूत में ईरान समर्थित लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के उप प्रमुख शेख नईम कासेम ने कहा है कि लेबनान पूरे दिल से इस लड़ाई में हमास के साथ है। अगर इजराइली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई छेड़ी तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। कासेम ने कहा है कि दो हफ्तों से हिजबुल्लाह के लड़ाके इजराइली सेना को पस्त कर रहे हैं। शेख नईम ने कहा है कि इजराइल को 2006 की लड़ाई याद रखनी चाहिए। उसके हजारों लड़ाके इजराइल से युद्ध के लिए फिर तैयार हैं।

Kolar News 22 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.