वल्लभ भवन के विस्तार में लगेंगे दो साल
राज्य के प्रशासनिक मुख्यालय का एनेक्सी भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। छह मंजिला इस बिल्डिंग पर 346 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हर मंजिल पर एक मीटिंग हॉल होगा। ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार होने वाली इस बिल्डिंग का निर्माण 49,300 वर्गमीटर में होगा। इसकी आधारशिला मध्यप्रदेश दिवस पर एक नवंबर को रखी जाएगी। पहले चरण के लिए स्वीकृत हुए 193 करोड़ रुपएभवन निर्माण को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली। यहां बताया गया कि पहले चरण में 193 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। ग्रीन बिल्डिंग के मापदंडों पर भवन में सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन के प्रावधान के साथ एचवीएसी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और लैंड स्केपिंग भी होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय एवं कैबिनेट बैठक के लिए यहां अलग स्थान होगा।