Advertisement
पटना । तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा से लौटते समय प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए आम लोगों से मिलीं। उनके यकायक गाड़ी से बाहर आने पर सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारी और जवान हैरान हो गए। द्रौपदी मुर्मू ने आम लोगों से मुलाकात कर उनके अभिवादन को स्वीकार किया।
तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा से लौटते समय यकायक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारकेड को रुकने का इशारा किया। फिर खुद गाड़ी से उतर कर सड़क के पास मौजूद स्थानीय लोगों के बीच पहुंच गई और उनका अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति ने वहां खड़े लोगों के साथ बच्चों से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर लगभग 100 मीटर तक पैदल चलती रहीं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |