Advertisement
नागदा। उज्जैन जिले में स्थित नागदा में बुधवार को दिनदहाड़े एक अनाज व्यापारी की थैली को काटकर उसमें से 20 हजार पर अज्ञात बदमाशो ने हाथ साफ कर दिया। थैली में कुल 3 लाख की रकम थी। यह घटना पुलिस थाना से महज लगभग 300 मीटर दूर पोस्ट आफिस विभाग के भवन में हुई। इस घटना के शातिर कैमरे में भी कैद हुए हैं ।
पीड़ित अनाज व्यापारी नरेश जैन निवासी पाड़ल्या रोड नागदा ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज की है। पीड़ित व्यापारी नरेश ने बताया वे मंडी में अनाज का व्यापार करते हैं। इसलिए राशि का वितरण करने के लिए मंडी की और एक थैली में 3 लाख की राशि लेकर घर से निकले थे। इस दौरान पोस्ट ऑफिस से और 20 हजार की राशि अपनी पत्नी के अकाउंट से निकालने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान काउंटर पर उक्त राशि से भरी थैली में रखकर राशि निकालने की प्रकिया में खड़े थे। जब राशि निकालकर जाने के लिए थैली को उठाया तो उसमें कुछ और नोट और दिखने लगे। पता चला कि थैली को काटकर 20 हजार निकाल लिए गए। यह गनीमत रही कि थैली में और भी रखी राशि पर बदमाश हाथ साफ नहीं कर पाए। इस वारदात कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो अज्ञात लोग दिखाई पड़ रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |