Advertisement
नई दिल्ली। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर वे बहुत भावुक नजर आईं। वह क्रीम रंग की साड़ी पहनकर आई थीं । जब वह पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचीं तो लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दे कर उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस मौके पर वहीदा रहमान ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अपने फैन्स का आभार व्यक्त करते हुए इस अवार्ड को फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित किया।
गाइड, प्यासा, कागज के फूल और चौदहवीं का चांद जैसे आइकॉनिक लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय करने वाली वहीदा रहमान ने बताया कि उनकी पसंदीदा फिल्म गाइड है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे अपने दिल की सुनती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से हटकर फिल्में करने का शौक रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म इंडस्ट्री की वजह से यहां खड़ी हैं, फिर चाहे फिल्म निर्देशक हो, संगीतकार हो सबकी मेहनत के कारण वे इस मुकाम पर हैं, इसलिए यह अवार्ड पूरी फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |