Advertisement
भोपाल। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पिपलानी के निरीक्षक अनुराग लाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सूचना के आधार पर विगत दिवस 15 अक्टूबर 2023 को थाना पिपलानी की टीम द्वारा प्रथक-प्रथक कार्यवाहियों में अलग-अलग स्थानों से कुल तीन व्यक्तियों से करीबन 168 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की । जिसकी कुल कीमत लगभग 67 हजार रुपये आंकी गई। साथ ही अवैध मदिरा होने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर तीनों आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 724/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी बॉबी लुडेरे पुत्र हेमराज लुडेरे उम्र 22 साल, झुग्गी नबंर 201 चालीस क्वार्टर बी राम मंदिर के पास बी सेक्टर, पिपलानी भोपाल, विकास बबन पुत्र रमेश कुमार बबन उम्र 33 साल, पचास क्वार्टर पिपलानी भोपाल, रोहित वर्मा पुत्र नैन सिंह उम्र 26 साल, म.न. 59 क्वार्टर बी सेक्टर पिपलानी भोपाल के निवासी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |