Advertisement
मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं 2 मई से शुरू होंगी। लेकिन अब तक छात्रों को अध्ययन सामग्री नहीं मिल पाई है। इस कारण छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अध्ययन सामग्री के लिए छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन यहां से भी उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा है। परीक्षा के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में छात्रों को पढ़ने के लिए सामग्री नहीं मिलने से वे परीक्षा की तैयारी न होने के कारण दिक्कत में है।
जानकारी के मुताबिक भोज विवि के स्टडी सेंटर पर हिंदी ग्रंथ अकादमी से उपलब्ध होता है। यहीं से सामग्री मिलने में देरी हुई।
विवि के कुलपति डॉ.आरआर कन्हेरे ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व पाठ्य सामग्री भेजी जा चुकी है। हो सकता है कि कुछ छात्रों को यह मिल नहीं पाई हो। कई छात्रों के पास पहले से भी पाठ्य सामग्री थी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को सामग्री नहीं मिली है वे स्टडी सेंटर पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |