Advertisement
नई दिल्ली। इजरायल में फंसे देश के नागरिकों की सुरक्षित घरवापसी के लिए भारत सरकार के ऑपरेशन अजय ने मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटा दी । भारतीय नागरिकों को लेकर इजरायल से चली पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीयमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीयमंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल का आभार जताया। इजरायल से लौटीं सीमा बलसारा ने कहा, वह एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं। वह वहां पर पिछले 10 महीने से थी। वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिन से वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया। उनका परिवार भारत में ही रहता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |