Video

Advertisement


इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा भारत
new delhi, India will evacuate, Israel

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज (बुधवार को) घोषणा की कि भारत इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को ऑपरेशन अजय के तहत वहां से निकलने में मदद करेगा।

 

विदेश मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर रात में कहा कि इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। इसके तहत विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

विदेश मंत्रालय में इजराइल और फिलिस्तीन में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने और जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

 

विदेश मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास और रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है।

 

नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है:

 

1800118797 (टोल फ्री)

 

91-11 23012113

 

91-11-23014104

 

91-11-23017905

 

919968291988

 

situationroom@mea.gov.in

तेल अवीव में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन से संपर्क विवरण के अनुसार पहुंचा जा सकता है:

972-35226748

 

972-543278392

 

cons1.telaviv@mea.gov.in

रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय की आपातकालीन हेल्पलाइन का विवरण है-

970-592916418 (व्हाट्सएप भी)

http://rep.ramallah@mea.gov.in

उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजराइल फिलिस्तीन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इसराइल भी गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है।

Kolar News 12 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.