Advertisement
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भोपाल के कोलार रोड पर बने एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को डी - बार करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कॉलेज डीन को एमसीआई ने नोटिस दिया है। जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया गया है।
इस नोटिस में कॉलेज डीन से काउंसिल के मानक पूरे नहीं कर पाने की वजह पूछी गई है। उल्लेखनीय है एमसीआई ने मान्यता के मानक पूरे नहीं होने के कारण एडवांस मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने से मना कर दिया था। बाद में काॅलेज संचालक की अपील पर ओवरसाइट कमेटी ने उन्हें मान्यता दी थी। इस कमेटी का कार्यकाल मई 2017 में खत्म हो रहा है।
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि एमसीआई ने एडवांस कॉलेज को सत्र 2017-18 की मान्यता के लिए डी-बार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इनमें से 127 सीटें स्टेट कोटे की हैं, जिन पर एडमिशन राज्य सरकार की ज्वाइंट नीट यूजी काउंसलिंग से होते हैं। शेष बची 23 सीटें एनआरआई कोटे के तहत आरक्षित हैं।
एडवांस मेडिकल कॉलेज के डी- बार होने का खामियाजा नीट यूजी 2017 से एमबीबीएस में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे 150 स्टूडेंट्स को भरना पड़ेगा। उन्हें कॉलेज की मान्यता नहीं मिलने के कारण मेडिकल में दाखिला नहीं मिल सकेगा। अफसरों ने बताया कि एडवांस कॉलेज के डीन ने एमसीआई से मिले नोटिस का जवाब में मान्यता के लिए दोबारा कॉलेज का एमसीआई टीम से निरीक्षण कराने की तैयारी की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |