कोलार के वार्ड प्रभारी अधिकारी नियुक्त
एक जोन में होंगे अधिकतम आठ वार्डनगर निगम के प्रशासनिक ढांचे को 85 वार्डों के हिसाब से बांट दिया गया है। अब 85 वार्ड के लिए 15 जोन दफ्तर होंगे। कोलार के सभी वार्डों के प्रभारी अधिकारी बना के उन्हें उनकी जवाबदारी सौंप गई है । वार्ड संख्या बढ़ने के कारण एक जोन में आठ-आठ वार्डों को शामिल किया गया है। इन्हीं जोन दफ्तरों से स्ट्रीट लाइट, सफाई, पानी सप्लाई और छोटे निर्माण कार्य स्वीकृत व संचालित होंगे। जल्द ही इनमें नए सिरे से जोनल अफसरों, एएचओ, सिविल एई, वाटर सप्लाई एई, बिल्डिंग परमिशन एई आदि की नियुक्ति की जाएगी। नगर निगम ने जोन के नए सेटअप में कोलार नपा के क्षेत्रों और गांवों को मिलाकर बनाए गए छह वार्डों के लिए जोन नंबर 15 बनाया गया है। जबकि अन्य मौजूदा जोन दफ्तरों के क्षेत्रों में नए बनाए गए वार्ड शामिल किए हैं। निगम ने 85 वार्ड के प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है। कोलार में यहां होंगे वार्ड कार्यालयवार्ड प्रभारी अफसर दफ्तर का पता80 परितोष रंजन परसाई सामुदायिक भवन, पैलेस आॅर्चर्ड काॅलोनी81 सुभाष कुमार द्विवेदी नगर पालिक कार्यालय, गेहूंखेड़ा82 अभय कुमार चतुर्वेदी दानिश कुंज काॅलोनी में पानी की टंकी के नीचे83 हरिकेश कुमार यादव नगर पालिका कार्यालय, अकबरपुर84 श्रीराम पटेल नगर पालिका कार्यालय, बैरागढ़ चीचली85 मनोज पासी पंचायत भवन, दीपड़ी