Advertisement
गर्मी शुरू होते ही राजधानी से सटे जंगल में बाघों का मूवमेंट तेज हो गया है। अब वन विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि बाघों को आबादी के करीब पहुंचने से कैसे रोका जाए।
इस समस्या को लेकर वन विभाग ने वन विहार नेशनल पार्क में सामूहिक बैठक हुई । बैठक में आबादी और वन सीमा से सटी गौशाला और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों ने हिस्सा लिया । भोपाल कंजरवेटर फॉरेस्ट डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि वन सीमा के अंतर्गत कुछ गौशाला हैं जिनके मवेशियों का शिकार करने बाघ व तेंदुए आबादी तक पहुंच रहे हैं।
बैठक में शैक्षणिक संस्था के संचालकों से भी बात की गई कि वे बाघ मूवमेंट वाले क्षेत्रों के आसपास छात्रों को जाने से रोकें और इलाके के पशुपालक भी पशुओं का ध्यान रखें और उन्हें इन इलाकों से फिलहाल हटा लें । इस इलाके में बस्ती और सड़क किनारे ऊँची जाली लगाने का सुझाव सब ने दिया और सरकार से उम्मीद की है कि वो जंगल में जानवरों के लिए पानी का प्रबंध करे ताकि पानी की तलाश में जानवर बस्तियों तक न आएं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |