Advertisement
पश्चिम बगांल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 दिन के दुबई और स्पेन दौरे पर गई हुई हैं। वहां ममता एक बिजनेस समिट में भाग लेंगी। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर ममता बनर्जी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की।ममता ने विक्रमसिंघे को बंगाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए आमंत्रित किया। 7वां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कोलकाता में 21-23 नवंबर को आयोजित होगा।सीएम ममता बनर्जी ने रानिल विक्रमसिंघे के साथ अपनी मुलाकात को सुखद बताया। बनर्जी ने यह भी कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने उन्हें श्रीलंका आने का न्यौता भी दिया।ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई इंटरनेशल एयरपोर्ट के लाउंज में देखा और मुझे बातचीत करने के लिए बुलाया। मैं उनके इस इन्विटेशन से काफी खुश हूं, और मैंने उन्हें कोलकाता में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 का निमंत्रण भी दिया
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |