Advertisement
इंदौर की एडवाइजरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कंपनी में ही काम करने वाली युवती ने अब रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में केस दर्ज कराया। यह वही लड़की है, जिसे कुछ दिन पहले आरोपी के साथ ही एक होटल में पकड़ा गया था। और दोनों को पकड़ने वाली आरोपी की पत्नी ही थी। अब नई कहानी सामने आई है कि आरोपी जिस युवती के साथ होटल में रुका था, उसने भी केस दर्ज कराया है।टीआई रवीन्द्र गुर्जर ने बताया 24 साल की युवती की शिकायत पर आरोपी अरहम यूनुस खान निवासी पाकीजा ग्रीन्स खजराना के खिलाफ रेप सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी मूल रूप से देवास का रहने वाला है।आरोपी इंदौर की एडवाइजरी कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करता है। पीड़िता फरवरी 2023 से सितंबर 2023 तक इसी कंपनी में बैक ऑफिस में काम कर चुकी है। पीड़िता ने बताया उसकी कंपनी की एचआर से आरोपी अरहम ने कहा कि उसे वह पीड़िता को उसके साथ सेल्स में कर दे। अच्छे से काम करेंगे। जब एचआर ने पीड़िता से इस बारे में बात की तो उसने सेल्स में जाने से इनकार कर दिया। अरहम ने दबाव बनाया तो उसने जॅाब छोड़ दी।इसके बाद अरहम ने एचआर को कहा कि पीड़िता को वापस जॉब पर लेकर आ जाए। वह अच्छा काम कर रही थी। मैं सारा काम कर लूंगा। उस पर प्रेशर नहीं आएगा। एचआर के कहने पर पीड़िता वापस जॉब पर आ गई। यहां सेल्स डिपार्टमेंट जॉइन कर लिया।अगस्त 2023 को वह द पार्क होटल में काम का कहकर ले गया। पीड़िता को जबरदस्ती पकड़कर उसे होटल के कमरे में ले गया और संबंध बनाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |