प्लॉटों पर भरा पानी बढ़े डेंगू मच्छर
कोलार उपनगर में साफ-सफाई और जल भराव दूर करने में शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से कई सालों से लापरवाही बरती जा रही है। नतीजा उपनगर वासी डेंगू के प्रकोप के रूप में भुगत रहे हैं। आज हालात इतने गंभीर हैं कि जहां कोलार में डेंगू पैर जमा चुका है वहीं हर घर का कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा है। पीपुल्स समचार की टीम ने सोमवार को जब लोगों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना आक्रोष व्यक्त किया। लोगों ने बताया कोलार के लगभग हर रहवासी क्षेत्र में व्याप्त है। यहां पर भरा गंदा पानी उन्होंने बताया कोलार के सर्वधर्म कॉलोनी के लगभग सभी सेक्टर, बीमाकुंज, अकबरपुर, दामखेड़ा, कान्हाकुंज, राजहर्ष कॉलोनी, ललिता नगर, प्रियंका नगर और बैरागढ़ चीचली क्षेत्र के रहवासी मोहल्लों में सड़कों पर सीवेज के बहने और खाली प्लॉटों पर भरे होने की समस्या कई सालों से है। लोगों ने बताया कई बार शिकायत करने पर भी समस्या से नहीं उभर पाए हैं।